भारत ने New Zealand को हराया, वरुण का धमाकेदार प्रदर्शन
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर
चंडीगढ़, 3 मार्च (विश्ववार्ता) भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर अपने अजेय अभियान को जारी रखा। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया और अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 5 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से लाहौर में भिड़ेगी।
भारत के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इस मुकाबले में स्टार बने। उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। यह वरुण का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला ही मैच था, जिसमें उन्होंने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए थे। जवाब में केन विलियमसन (81 रन) की पारी के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर सिमट गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिचेल, मैट हेनरी, टॉम