जीत के साथ भारत ने Champions Trophy का किया आगाज
शुभमन गिल के शतक की बदौलत भारत ने Bangladesh को हराया
चंडीगढ़, 21 फरवरी (विश्ववार्ता) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से पटखनी दी है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें बांग्लादेश की टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा है।
बांग्लादेश की पूरी टीम 228 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से तौहीद हृदोय 100 रन बनाकर आउट हुए। गेंदबाजी की बात करें तो भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। इसके बाद बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने दम दिखाया और शतक लगाते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पावरप्ले के पहले 10 ओवर में ही 5 विकेट गंवा दिए थे. सौम्या सरकार (0), कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (0) और मेहदी हसन मिराज (5) जल्दी पवेलियन लौट गए. हालांकि, तौहीद ह्रिदॉय ने शानदार 100 रन (118 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के) की पारी खेली. उनके साथ जाकिर अली ने भी 68 रन बनाए.
बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके. हार्शित राणा ने भी 3 विकेट हासिल किए.
भारत की पारी
229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने आक्रामक अंदाज में की. रोहित ने 41 रन बनाए. विराट कोहली (22), श्रेयस अय्यर (15) और अक्षर पटेल (8) के जल्दी आउट होने के बावजूद गिल ने एक छोर संभाले रखा.
शुभमन गिल ने 129 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए. उनके साथ केएल राहुल ने भी नाबाद 41 रन की पारी खेली और दोनों ने मिलकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई.