South Africa के हाथ लगी रोमांचक बाजी,सीरीज में हुई 1-1 की बराबरी
भारत का टी20 में चार महीने से चला आ रहा विजयी अभियान रुका
भारतीय बल्लेबाजो ने किया पूरी तरह से निराश
चंडीगढ़, 11 नवंबर (विश्ववार्ता) टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज दूसरा मैच गकेबेरहा में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को दूसरे टी20 मैच में हरा दिया है। इस मैच में टीम इंडिया ने 125 का लक्ष्य दिया था। साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए वरुण ने 5 विकेट लिए। लेकिन स्टब्स ने 43 रन की शानदार पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दूसरे मैच में बुरी तरह से निराशा किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 124 रनों का स्कोर बनाया था। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या ने बनाए। उन्होंने 39 रन की पारी खेली। उनके अलावा अन्य सभी बल्लेबाजों ने बुरी तरह से निराश किया। साउथ अफ्रीका के लिए यानेसन , कोएत्जी, एंडिले सिमलेन, नकाबायोमजी पीटर और एडेन माक्ररम ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इस हार के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की जीत का रथ थम गया। टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था। इस दौरान दोनों के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में शुभमन गिल की टीम ने 4-1 से जीत हासिल की थी। इसके बाद टीम ने श्रीलंका दौरे पर 3-0 से जीत दर्ज की जबकि सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने बांग्लादेश को भी घरेलू सीरीज में 3-0 से मात दी। इस तरह टीम इंडिया का जुलाई से चला आ रहा जीत का सिलसिला रुक गया। इस दौरान भारत ने कुल 11 मुकाबले अपने नाम किए।