Sprots News: भारत ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, दक्षिण अफ्रीका को हराया
गरजा सैमसन का बल्ला, टी20 में लगातार दूसरा शतक लगाने वाले बने पहले भारतीय
चंडीगढ़, 9 नवंबर (विश्ववार्ता) टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के लगातार दूसरे शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका दौरे पर धमाकेदार आगाज किया। भारत ने डरबन में खेले गए पहले T20I मैच में मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम को 61 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाईभारत ने दक्षिण अफ्रीका को डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच में 61 रन से हराकर चार मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने संजू सैमसन की 107 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 202 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 17.5 ओवर में 141 रन ही बना सकी। अब टीम इंडिया की नजर दूसरे टी20 पर होगी जो 10 नवंबर को खेला जाएगा।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में शतक जड़ा। सैमसन ने 47 गेंदों पर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय का करियर का दूसरा शतक जड़ा। टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार दो शतक लगाने वाले सैमसन दुनिया के चौथे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सैमसन ने इससे पहले पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में सैकड़ा जड़ा था।