भारत ने 489 दिनों का सूखा किया खत्म
भारत ने मालदीव को बुरी तरह हराया
चंडीगढ़, 20 मार्च (विश्व वार्ता) भारत ने मालदीव को 3-0 से हरा दिया। शिलांग में खेले गए इस मुकाबले में संन्यास से वापसी कर पहली बार मुकाबला खेलने उतरे कप्तान सुनील छेत्री ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई। राहुल भेके ने 35वें मिनट में शानदार हेडर के जरिए पहला गोल करके भारत को बढ़त दिलाई। 66वें मिनट में लिस्टन कोलाको ने एक और शानदार हेडर लगाया, जिससे भारत 2-0 से आगे हो गया।
भारतीय टीम हाफटाइम तक 1-0 से आगे थी. अनुभवी डिफेंडर राहुल भेके (34वें मिनट) ने भारत के लिए पहला गोल किया. प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए लिस्टन कोलाको (66वें मिनट) ने महेश के कॉर्नर किक पर मजबूत हेडर के साथ भारतीय फुटबॉल टीम को 2-0 से आगे कर दिया. मैच के 76वें मिनट में सुनील छेत्री ने शानदार गोल किया. उन्होंने कोलाको के क्रॉस को बाएं से तेज हेडर के साथ नेट में पहुंचाकर अपना 95वां अंतरराष्ट्रीय गोल किया.