भारत ने पहले वनडे मैच मे England को दी करारी शिकस्त
गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजो ने बिखेगा जलवा
श्रेयस और शुभमन ने खेली जबरदस्त पारियां
चंडीगढ़, 7 फरवरी (विश्ववार्ता) इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। गुरुवार को नागपुर में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 47.4 ओवर में 248 रन बनाए। जवाब में भारत ने 38.4 ओवर में छह विकेट पर 251 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब टीम इंडिया की नजर दूसरे वनडे में जीत के साथ अजेय बढ़त बनाने पर होगी। यह मुकाबला कटक में नौ फरवरी को खेला जाएगा।