Cricket News: सांसे थमा देने वाले रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराया
दिखा तिलक वर्मा की बल्लेबाजी का जलवा
सीरीज में 2-0 से बढ़त
चंडीगढ़, 26 जनवरी (विश्ववार्ता)तिलक वर्मा की 72 रनों की नाबाद पारी के दम पर भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक मैदान पर खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए।
वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को मौका मिला। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 166 रनों का टारगेट दिया। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी जोस बटलर ने खेली। इसके बाद भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अच्छा खेल नहीं दिखा पाए, लेकिन तिलक वर्मा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।
अभिषेक शर्मा (12) और संजू सैमसन (5) रन बनाकर आऊट हुए। तीसरे विकेट के रूप में बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। सूर्यकुमार यादव (12), ध्रुव जुरेल (04), हार्दिक पंड्या (07) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे संकट के समय वाशिंगटन सुंदर ने तिलक वर्मा के साथ पारी को संभाला। तिलक वर्मा ने 55 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के लगाते हुए (नाबाद 72) रन की पारी खेली।
रवि बिश्नोई 5 गेंदों में (09) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 19.2 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाकर मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। इंगलैंड की ओर से ब्राइडन कार्स ने 3 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल रशीद, जेमी ओवरटन और लियाम लि¨वग्स्टोन ने 1-1 बल्लेबाज को आऊट किया।
इससे पहले जॉस बटलर (45), ब्राइडन कार्स (31) और जेमी स्मिथ (22) की आतिशी बल्लेबाजी के दम इंगलैंड ने भारत को जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया। भारत की ओर से अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, वॉ¨शगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने 1-1 बल्लेबाज को आऊट किया।