Border–Gavaskar Trophy पांचवे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी
ऑस्ट्रेलिया जीत से मात्र इतने रन दूर
भारत को सिडनी टेस्ट जीतने के लिए 7 विकेट
सिडनी, 5 जनवरी (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे दिन का आज खेल जारी है। तीसरे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 71 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब भी 91 रन की जरूरत है। भारत ने 162 रन का लक्ष्य रखा था। भारत की दूसरी पारी आज 157 रन पर सिमट गई थी और पहली पारी के चार रन की बढ़त को मिलाकर कुल 161 रन की लीड ली थी।
भारत ने आज 16 रन बनाने में बाकी बचे चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में आक्रामक शुरुआत की। बुमराह की गैरमौजूदगी में उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास ने 23 गेंद में 39 रन की साझेदारी की। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने कोंस्टास को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। कोंस्टास 17 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। फिर प्रसिद्ध ने लाबुशेन (6) और स्टीव स्मिथ (4) को भी आउट किया। फिलहाल ख्वाजा 19 रन और ट्रेविस हेड पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। तीसरे दिन पहले सत्र में 20.5 ओवर का खेल हुआ और 87 रन बने और सात विकेट गिरे। इनमें भारत के चार और ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट हैं।
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।