भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू
भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला
न्यूजीलैड गेंदबाजी ने शुरूआती दौर मे भारतीय बल्लेबाजी को बांधा, भारत को बडा झटका
चंडीगढ़, 17 अक्टूबर (विश्ववार्ता) बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत व न्यूजीलैड के बीच पहले टेस्ट का आज दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। टीम इंडिया ने पहली पारी में एक विकेट पर 9 रन बना लिया हैं। यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं।
कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टिम साउदी ने बोल्ड कर दिया। पारी के चौथे ओवर में रोहित को अंपायर कॉल से आउट होते-होते बचे थे, लेकिन वे फायदा नहीं उठा सके। 8 ओवर के खेल मे भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिये है।
शुभमन गिल चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह सरफराज खान को मौका दिया गया है। वहीं, आकाश दीप की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। फिलहाल, बेंगलुरु में बारिश नहीं हो रही है, लेकिन आसमान में बादल छाए हैं। मौसम की वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार बेंगलुरु में आज 40त्न बारिश का अनुमान है। पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।