IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मुसीबत में भारत
राहुल के बाद यह बडा बल्लेबाज भी हुआ चोटिल
मेलबर्न, 22 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू)ऑस्ट्रेलिया के दौरे से भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस में टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों को चोट लगी है. पहले ओपनर केएल राहुल के चोटिल होने की खबर सामने आई और अब कप्तान रोहित शर्मा को थ्रोडाउन में बाएं घुटने पर चोट लगने की जानकारी मिली. प्रैक्टिस में चोटिल होने के बाद घंटों तक कप्तान को आईस पैक लगाकर बैठे हुए देखा गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारतीय टीम की नजरें अगले टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर टिकी होगी। रोहित से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल भी अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। राहुल के हाथ में चोट लग गई थी जिसके बाद फिजियो को मैदान पर आना पड़ा था।