भारत व ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजो ने बरपाया कहर
82 पर टॉप आर्डर लौटा पेवेलियन
एडिलेड 6 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। डिनर ब्रेक तक भारत ने 4 विकेट पर 82 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं।
डिलेड में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने पहले सेशन में चार विकेट गंवा दिए। मिचेल स्टार्क ने भारतीय टॉप ऑर्डर को धवस्त कर दिया. स्टार्क ने शुरुआती तीन विकेट झटके, जबकि चौथी सफलता स्कॉट बोलैंड के हाथ लगी. मुकाबले की पहली गेंद से ही टीम इंडिया मुश्किल में दिखाई दी। पहला सेशन पूरा होने तक टीम इंडिया ने 23 ओवर में 82/4 रन बना लिए हैं. इस दौरान मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और विराट कोहली को अपना शिकार बनाया. वहीं बोलैंड ने शुभमन को पवेलियन भेजा।
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. जायसवाल ने स्ट्राइक अपने हाथों में ली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले ओवर की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क को सौंपी गई. स्टार्क ने पहली ही गेंद पर जायसवाल को पवेलियन भेज दिया।