भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह लौटे ICC टेस्ट Rankings मे
आते ही बने नंबर 1 टेस्ट तेज गेंदबाज
चंडीगढ,28 नवंबर (विश्ववार्ता) भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विजयी गेंदबाजी स्पैल की बदौलत बुधवार को कगिसो रबाडा और जोश हेजलवुड को पछाडक़र फिर आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो गए। कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने मैच में 72 रन देकर आठ विकेट झटके जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से रौंदकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।
बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत की 295 रन की प्रभावशाली जीत के दौरान आठ विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। फॉर्म में चल रहे दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने दो पायदान की छलांग लगाई और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पीछे छोडक़र टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन की कुर्सी हासिल की।
बुमराह ने रबाडा को पीछे छोड़ा
बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा को पीछे छोड़ा और एक कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के शुरू होने से पूर्व बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में रबाडा और जोश हेजलवुड के बाद तीसरे स्थान पर थे। पहले टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन का फायदा बुमराह को मिला और वह एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गए। श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी की अगुआई कर रहे रबाडा दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड तीसरे स्थान पर हैं।