ICC Champions Trophy का आज से हुआ आगाज, भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका
चंडीगढ़, 19 फरवरी (विश्ववार्ता) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज से आगाज हो गया है लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के पिता का निधन हो गया है, जिसके कारण उन्हें अचानक दुबई से दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना पड़ा है। यह घटना भारतीय टीम के दुबई पहुंचने के दो दिन बाद सामने आई। मोर्ने मोर्केल ने पिछले साल सितंबर में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में कार्यभार संभाला था।
मोर्केल की इस अचानक गैरमौजूदगी ने भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं। मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा बने हैं, लेकिन वह भी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। वहीं, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को एकदिवसीय फॉर्मेट में ज्यादा अनुभव नहीं है, ऐसे में मोर्केल का इस समय घर लौटना भारतीय टीम के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।