big breaking news: सरकार ने किया बडा प्रशासनिक ढांचे मे फेरबदल
100 से अधिक आईएएस अधिकारियों को किया इधर से उधर, पढिये पूरी लिस्ट
चंडीगढ़, 6 सिंतबर (विश्ववार्ता) राजस्थान की सरकार ने आज प्रशासनिक स्तर पर बडा फेरबदल किया है। अपने प्रशासनिक ढांचे में बहुप्रतीक्षित फेरबदल की शुरुआत 108 आईएएस अधिकारियों को तुंरत प्रभाव से इधर से उधर कर दिया है। इसके तहत जहां 96 आईएएस का तबादला किया गया है, वहीं 10 आईएएस को पदभार दिया गया है तो 20 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें गायत्री राठौड़, अश्विनी भगत, राजेश यादव, हेमंत गेरा, वैभव गालरिया व टी रविकांत के नाम शामिल हैं। सरकार ने झुंझुनू, जालौर, चुरू, अजमेर सहित कई जिलों में नए जिला कलेक्टर नियुक्त किए हैं। राज्य सरकार ने पदस्थापन की प्रतीक्षा (अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर्स-एपीओ) में शामिल 10 आईएएस अधिकारियों को उद्योग विभाग में विशेष अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि यह विभाग 9 से 11 दिसंबर को होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेशक सम्मेलन की तैयारी में जुटा है।