Haryana News: कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) जल्द कराया जाएगा-चेयरमैन डॉ. हिम्मत सिंह
चंडीगढ़, 31 दिसंबर (विश्ववार्ता) हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) जल्द कराया जाएगा। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन डॉ. हिम्मत सिंह ने बताया कि कैबिनेट से संशोधित पॉलिसी पास हो चुकी है, जल्द ही कमीशन के पास आ जाएगी। हम नए CET को लेकर कोई डेट तो नहीं बता पाएंगे
हरियाणा सीईटी परीक्षा में अब सामाजिक-आर्थिक मानदंडों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 5 प्रतिशत बोनस अंक शामिल नहीं होंगे। हरियाणा मंत्रिमंडल ने शनिवार को हाईकोर्ट के 31 मई के आदेश के बाद सामान्य पात्रता परीक्षा नीति में संशोधन को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई। हरियाणा सीईटी संशोधन ग्रुप सी और डी पदों पर सरकारी नौकरियों के लिए लागू हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार संशोधित नीति को सामान्य पात्रता परीक्षा, (संशोधन) नियम, 2024 के माध्यम से ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती के लिए नीति कहा जाएगा।