पटियाला के ऐतिहासिक होटल रनवास द पैलेस का उदघाटन स्थगित
सीएम मान करने वाले थे आज उदघाटन
चंडीगढ़, 13 जनवरी (विश्ववार्ता) दुनिया के एकमात्र सिख महल के पैलेस होटल रणबास द पैलेस का इनॉग्रेशन का आज उदघाटन स्थगित हो गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इसका उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन सीएम कार्यालय ने जानकारी दी कि इसका उद्घाटन आज नहीं होगा।
ऐसे हुआ था किले का निर्माण
किला मुबारक का निर्माण सबसे पहले पटियाला राजवंश के संस्थापक सिद्धू जाट शक बाबा आला सिंह ने 1763 में कच्ची गढ़ी (मिट्टी के किले) के तौर पर करवाया था। बाद में इसे पक्की ईंटों से बनाया गया। कहा जाता है कि 1763 में बना मूल किला पटियाला में गवर्नर हुसैन खान द्वारा बनवाए गए पहले से मौजूद मुगल किले का विस्तार था। किले का अंदरूनी हिस्सा, जिसे किला अंदरून के नाम से जाना जाता है, महाराजा अमर सिंह ने बनवाया था।