Haryana के स्कूलो मे कल से हो रही है छुट्टियां
शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने दी जानकारी
चंडीगढ़, 31 दिसंबर (विश्ववार्ता) उत्तर भारत मे सर्दी का पूरा जोर हो चुका है जिस कारण कई राज्यो मे स्कूल शीतलहर के कारण बंद कर दिये गये है वही बात करे हरियाणा के स्कूलो की तो हरियाणा सरकार ने स्कूलों के लिए सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक ये छुट्टियां रहेंगी जो सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगी।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल पर ये लागू होगा. ढांडा ने कहा कि जल्द ही विभाग इसके बारे में नोटिफिकेशन जारी कर देगा. प्रदेश में पड़ रही ठंड को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में पारा और ज्यादा गिरेगा. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते हरियाणा के शहरों के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।