ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड में
HMPV Virus से कैसे बचा जाए ?
HMPV Virus कैसे फैलता है ?
चंडीगढ़, 9 जनवरी (विश्ववार्ता) ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर लोगों से कहा था कि, इस वायरस को लेकर डरने और घबराने की जरूरत नहीं है। जेपी नड्डा ने कहा था, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) कोई नया वायरस नहीं है और यह कई सालों से वैश्विक स्तर पर फैल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि, देश की स्वास्थ्य प्रणाली और निगरानी नेटवर्क सतर्क रहते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि देश किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार है। चिंता की कोई बात नहीं है और हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं।
डॉक्टर खिलनानी के अनुसार, HMPV Virus के भी कुछ-कुछ कोरोना जैसे ही लक्षण हैं और यह भी हवा में फैलता है। HMPV Virus एयर बोर्न है। यानि यह खांसी और सांस के जरिए हवा में फैलता है और नजदीकी व्यक्ति को संक्रमित कर देता है। लेकिन इसकी एक खासियत यह है कि, हर जगह यह अपना विस्तार नहीं कर पाता है। यह सिर्फ फेफड़ों में भी विस्तार ले सकता है। जिसके चलते इसे कंट्रोल करना आसान हो जाता है।
डॉक्टर खिलनानी ने बताया कि, अगर कमरे में किसी संक्रमित व्यक्ति ने खांसा है तो यह वायरस में कमरे में लगभग 6 घंटे तक जिंदा रहेगा। मतलब अगर टेबल पर खांसी की गई है तो उस टेबल को छूने वाले को यह वायरस हो सकता है। इसलिए यह ध्यान रखा जाये कि HMPV Virus खाँसने से, छींकने से, संक्रमित व्यक्ति को छूने से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है।
डॉक्टर खिलनानी के अनुसार, HMPV Virus का बचाव भी कोरोना वायरस के तरीकों से ही रखना है। खिलनानी ने बताया कि, बच्चे-बुजुर्ग और कमजोर इम्यून सिस्टम और बीमार लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जायें। हो सकता है कि, जिनको सर्दी-जुकाम और खांसी जैसे लक्षण है, उनको HMPV Virus हो सकता है। वे ये न सोचें कि वो विदेश नहीं गए तो कैसे हो जाएगा। इसलिए सार्वजनिक चीजों को छूने से बचें। समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोते रहें और मास्क का उपयोग करें। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
https://x.com/JPNadda/status/1876291214305304732?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1876291214305304732%7Ctwgr%5Ec1b723d0c6c1e08e28ccdbe65484d51ead224884%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.arthparkash.com%2Fis-hmpv-virus-like-corona-spread-in-china-human-metapneumovirus-update