चीन में फैला एचएमपीवी Virus पहुंचा भारत
HMPV वायरस का बेंगलुरु में मिला पहला केस, देश मे मचा हडकंप
चंडीगढ़, 6 जनवरी (विश्ववार्ता) चीन में फैल रहे HMPV Virus की भारत में भी एंट्री हो गई है। सुबह बेंगलुरु में 8 महीने के बच्चे के एचएमपीवी से संक्रमित होने की बात सामने आई थी। अब कर्नाटक में ही दूसरा मामला सामने आया है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमित बच्चे और उनके परिवारों का हाल ही में किसी दूसरे क्षेत्र या देश में यात्रा करने का इतिहास नहीं है, जिससे यह संभावना खारिज होती है कि इन बच्चों को किसी अन्य स्थान से वायरस का संपर्क हुआ हो।
HMPV एक श्वसन वायरस है जो सामान्यतः सर्दी-जुकाम जैसे हल्के लक्षण उत्पन्न करता है, लेकिन यह शिशुओं, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में जटिलताएँ पैदा कर सकता है। वायरस कभी-कभी न्यूमोनिया का कारण बन सकता है या पुरानी श्वसन समस्याओं को बढ़ा सकता है। आमतौर पर सर्दी और वसंत के शुरुआती महीनों में इसके मामले बढ़ते हैं।