हिमाचल CM सुखविंदर सिंह ने बुलाई मंत्रिमंडल की अहम बैठक
लिये जा सकते है कई बडे फैसले
चंडीगढ़, 6 नवंबर (विश्ववार्ता) हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने 16 नवंबर को मंत्रिमंडल की अहम बैठक बुलाई है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद मुख्य सचिव ने सभी विभागीय सचिवों को कैबिनेट बैठक का एजेंडा भेजने के निर्देश दिए हैं।
कैबिनेट बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तिथि तय हो सकती है। हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र इसी महीने होना है। संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से होगा। कैबिनेट बैठक का एजेंडा अभी सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि इस कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले हो सकते हैं।
इसी तरह कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इसमें सरकार दो साल पूरे होने का जश्न मनाने का फैसला ले सकती है। कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों में पदों को भरने का फैसला भी लिया जा सकता है।