Himachal प्रदेश में सिख श्रद्धालुओं पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा -Advocate Dhami
सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार- एडवोकेट धामी
जैतो, 19 मार्च (रघुनंदन पराशर): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने हिमाचल प्रदेश में सिख विरोधी गतिविधियों की कड़ी निंदा की है तथा वहां की सरकार से सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस बयान में एडवोकेट धामी ने कहा कि सिख श्रद्धालु अक्सर देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित पवित्र धार्मिक स्थलों पर जाते हैं, लेकिन यह अफसोस की बात है कि हिमाचल प्रदेश में कुछ लोगों द्वारा सिखों को निशाना बनाया जा रहा है।
ये लोग सिख श्रद्धालुओं के वाहनों पर लगे निशान साहिब तथा राष्ट्रीय शहीद संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले व अन्य सिख वीरों के चित्र व झंडे जबरन फाड़ रहे हैं। इससे सिख श्रद्धालुओं में भय का माहौल पैदा हो रहा है। अधिवक्ता धामी ने कहा कि यह घटना देश हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि अगर आज देश की बहु-धार्मिक और बहु-जातीय संस्कृति जीवित है, तो यह देश के लिए सिखों की शहादत की वजह से है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने धर्म के मूल्यों की रक्षा करने और अपने धार्मिक स्थलों पर जाने का पूरा अधिकार है।
हिमाचल प्रदेश में सिख तीर्थयात्रियों के साथ हो रही घटनाओं से यह स्पष्ट हो जाता है कि वहां की सरकार और पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है। एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि इस गंभीर मामले पर पंजाब सरकार की चुप्पी भी राज्य के लोगों के साथ विश्वासघात है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने लोगों का प्रतिनिधित्व करे और हिमाचल प्रदेश सरकार के समक्ष उनके साथ हो रहे उत्पीड़न का मुद्दा उठाए। एडवोकेट धामी ने कहा कि एसजीपीसी हिमाचल प्रदेश सरकार से स्पष्ट रूप से मांग करती है कि वह इस गंभीर मुद्दे पर गंभीरता से विचार करे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।