भारतीय वायुसेना का Helicopter हुआ क्रैश
चंडीगढ़, 3 अक्तूबर (विश्ववार्ता) बिहार के मुजफ्फरपुर में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। ये हादसा उस दौरान हुआ। जब वायुसेना का हेलीकॉप्टर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांट रहा था। आसमान से फूड पैकेट्स ड्राप किए जा रहे थे। लेकिन इसी बीच अचानक हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया। जिसके बाद हेलीकॉप्टर की एहतियातन लैंडिंग की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि, इस बीच हेलीकॉप्टर बाढ़ के पानी में आ गिरा।
जानकारी मिल रही है कि, हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन लोग सवार थे, जो सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं भारतीय वायुसेना के इस हेलीकॉप्टर को पानी से बाहर निकालने की कोशिश की गई है। इसमें जो खाने की राहत सामग्री थी वो भी बाहर निकाली गई है। हेलीकॉप्टर के क्रैश होने और पानी में गिरने के बाद का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है, वायुसेना का हेलीकॉप्टर पानी में डूबा हुआ है और आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। जो हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री बाहर निकाल रहे हैं।