पंजाब, हरियाणा समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
देखें अपने राज्य का हाल
हरियाणा, यूपी और दिल्ली के साथ कई राज्यों में हाड़ गलाने वाली सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान के साथ कई राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।दिल्ली-NCR में आज कोल्ड वेव चल रही है, जिससे सूखी ठंड ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 22 और 23 जनवरी को दिल्ली-NCR में बारिश होने का अनुमान है, जो ठंड को थोड़ी राहत दे सकती है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। 24 जनवरी को निचले इलाकों में शीतलहर चलने का अनुमान है, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है। आइए जानते है विस्तार से…