Punjab मे लगातार इस बीमारी से बढते मरीज
हो जाईये अलर्ट,ऐसे करें अपना बचाव
चंडीगढ़, 26 सिंतबर (विश्ववार्ता) पंजाब में लगातार डेंगू एवं चिकनगुनिया के मरीज बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला जालंधर का सामने आया है, जहां बुधवार को डेंगू के 3 एवं चिकनगुनिया का एक और पॉजिटिव केस मिलने से जिले में डेंगू पॉजिटिव रोगियों की संख्या 47 एवं चिकनगुनिया के पॉजिटिव रोगियों की संख्या 10 पर पहुंच गई है।
जिला एपिडैमोलोजिस्ट डॉ. शोभना बांसल ने बताया कि डेंगू संदिग्ध 19 रोगियों के सैंपल टैस्ट किए गए और इनमें से 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले का पॉजिटिव आने वाला 65 वर्षीय पुरुष शाहकोट, 18 वर्षीय युवक गोपाल नगर तथा 14 वर्षीय युवक लद्देवाली का रहने वाला है जबकि एक रोगी किसी अन्य जिले से संबंधित है। उन्होंने बताया कि चिकनगुनिया पॉजिटिव आने वाला 22 वर्षीय युवक बंचित नगर का रहने वाला है।
डॉ. शोभना ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एंटी लारवा टीमों ने बुधवार को जिले के 1832 घरों में सर्वे किया और उन्हें 11 स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिला। विभाग की टीमें अब तक जिले के 3,14,199 घरों का सर्वे कर चुकी है और इस दौरान उन्हें कल 898 स्थान पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिल चुका है। इनमें से 526 स्थान शहरी एवं 372 ग्रामीण क्षेत्रों के हैं।\
मच्छर के काटने से ऐसे बचें:
. डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए जितना हो सके शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें।
. सुबह, शाम बाहर बैठते समय या टहलते समय शरीर को पूरी तरह से ढककर रखें।
. डेंगू के मौसम में खासकर बच्चों को कभी भी निक्कर और टी-शर्ट नहीं पहननी चाहिए।
. बच्चों को हमेशा मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाकर रखें, जो उन्हें डेंगू से बचाएगी।
. रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
. डेंगू बुखार से बचने के लिए घर के अंदर या बाहर मच्छरों को पनपने न दें।