Hathras Case: पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी
साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं
चंडीगढ़, 12 दिसंबर (विश्ववार्ता) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाथरस सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस पहुंचे। सामूहिक बलात्कार के बाद पीड़िता की मौत हो गई थी। यहां वर्ष 2020 में दलित युवती की दुष्कर्म किया गया था। बाद में इलाज के दौरान पीड़िता की मौत गई थी. पीड़ित परिवार से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मिले और करीब 35 मिनट उनके साथ बिताए।
इस दौरान राहुल ने परिवार की समस्याएं सुनीं. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी. परिवार के बुलावे पर राहुल उनसे मिलने पहुंचे थे।