मारा गया आतंक का सरगना हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह
हिजबुल्लाह के कई कमांडर भी ढेर
चंडीगढ़, 28 सिंतबर (विश्ववार्ता) लेबनान की राजधानी बेरूत पर इजरायल के हवाई हमले में हिजबुल्लाह का चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया है. इजरायली डिफेंस फोर्स ने नसरल्लाह की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि अब हिजबुल्लाह चीफ डरा नहीं पाएगा. बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वॉर्टर पर देर रात हुए हमलों में कई कमांडर भी ढेर हो गए. इनमें हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कार्ची भी शामिल है. हालांकि हिजबुल्लाह की तरफ से नसरल्लाह की मौत को लेकर कोई बयान नहीं आया है।
इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकी संगठन के चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया है। इजरायल डिफेंस फोर्स ने इसकी पुष्टि की है। हिज्बुल्लाह चीफ के मारे जाने के बाद उत्तरी इजरायल हाईअलर्ट पर है।
IDF ने आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि, 27 सितंबर को लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के सेंट्रल हेडक्वार्टर को इजरायली एयरफोर्स ने निशाना बनाया और ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक की। एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह सेंट्रल हेडक्वार्टर की बिल्डिंग को बंकरों समेत निस्तनाबूत कर दिया गया। हमले के वक्त नसरल्लाह भी बिल्डिंग के एक बंकर में ही मौजूद था और वह मारा गया। हालांकि, हिजबुल्लाह की तरफ से अब तक नसरल्लाह की मौत की पुष्टि नहीं हो पाई है।
इजरायली एयरफोर्स की स्ट्राइक में हिजबुल्लाह के कई कमांडर भी ढेर हो गए हैं। हिजबुल्लाह के राइट हैंड और दक्षिणी लेबनान की कमान संभालने वाले कमांडर अली कार्की को भी लगे हाथ IDF ने निपटा दिया है। IDF के अनुसार, दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और डिप्टी कमांडर हुसैन अहमद इस्माइल को भी IAF हमले में मार गिराया गया है।
इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा कि, लेबनान में अपने इसी सेंट्रल हेडक्वार्टर से हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह इजरायल के खिलाफ आतंकी गतविधियों को अंजाम दे रहा था। इजरायल के खिलाफ उसके कमांडर यहीं से सक्रिय हो रहे थे और इजरायली लोगों को नुकसान पहुंचा रहे थे। IDF ने कहा कि, कई इजरायली नागरिकों और सैनिकों की मौत का जिम्मेदार हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह था।