हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चंडीगढ प्रशासन ने किया छुट्टी का ऐलान
Chd प्रशासन ने की घोषणा
चंडीगढ़, 3 अक्तूबर (विश्ववार्ता) हरियाणा मे 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है जिसके तहत चंडीगढ़ प्रशासन ने पांच अक्तूबर को सरकारी अवकाश की घोषणा कर दी है। इस संबंध में यूटी प्रशासन की तरफ से छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। पांच अक्तूबर शनिवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। हरियाणा में पहले से ही इस दिन अवकाश की घोषणा की जा चुकी है। इसके चलते चंडीगढ़ प्रशासन ने भी शनिवार को अवकाश घोषित किया है। शनिवार को सरकारी कार्यालय, स्कूल व कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।