हरियाणा की सरजमी पर बडी हुंकार के साथ उतर चुके है अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल आज करेगे रनियां मे हैप्पी रनियां के लिए प्रचार
हरियाणा में जो भी सरकार बनेगी वो आम आदमी पार्टी के समर्थन से ही बनेगी- केजरीवाल का बडा दावा
मुझे फक्र है कि मैं हरियाणा का छोरा हूं- केजरीवाल
चंडीगढ़, 24 सिंतबर (विश्ववार्ता) दिल्ली में जनता की अदालत लगाने के बाद अब पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल हरियाणा की जमी पर बडी हुंकार के साथ उतर चुके है आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। दिल्ली और हरियाणा के बीच जहां आम आदमी पार्टी के बीच सियासी उठापटक जारी है। वहीं, अरविंद केजरीवाल हरियाणा में बदलाव की मुहिम चलाते नजर आ रहे हैं। आज (मंगलवार) अरविंद केजरीवाल जिला सिरसा के रानियां विधानसभा क्षेत्र में आप प्रत्याशी हैप्पी रानियां के पक्ष में प्रचार करेंगे।
केजरीवाल हरियाणा में जनसभा को संबोधित करेंगे। हरियाणा के डबवाली में एक रोड शो कर अरविंद केजरीवाल ने जमकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला और दावा किया कि हरियाणा में जो भी सरकार बनेगी वो आम आदमी पार्टी के समर्थन से ही बनेगी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी है. इस बार कहा जा रहा है कि कांग्रेस सत्ता में वापसी कर सकती है. दूसरी ओर बीजेपी भी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी भी टक्कर में हैं. इसी बीच आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हुंकार भरने के लिए आज से हरियाणा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
हरियाणा में एक ही चरण में 5 अक्टूबर को सभी सीटों पर मतदान होंगे, जिसके बाद नतीजे 8 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. ऐसे में देखना होगा कि क्या वाकई कांग्रेस सत्ता में वापसी करती है या फिर इस बार भी सत्ता पर काबिज बीजेपी ही बाजी मार जाती है और नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बनते हैं, या तीसरी पार्टी यानी आम आदमी पार्टी की किस्मत यहां से चमक जाती है।
अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और दिल्ली की जिम्मेदारी उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी को सौंपी दी है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल फिलहाल किसी भी पद की जिम्मेदारी से फ्री हैं, तो वह हरियाणा में वोट बैंक साधने की कोशिश में लग गए हैं. केजरीवाल हाल ही में 5 से 6 महीने की जेल काटने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए थे, जिसके तुरंत बाद उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया था और दो दिन बाद इस्तीफा दे दिया था।
केजरीवाल ने आगे कहा कि मुझे फक्र है कि मैं हरियाणा का छोरा हूं, पूरे देश में नहीं पूरी दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन किया है. हरियाणा से पढ़ लिखकर निकलने के बाद आपके लडक़े, छोटे भाई और बेटे ने दिल्ली में सरकार बना ली, पंजाब में सरकार बना ली और आज जो दिल्ली और हरियाणा में काम हो रहे हैं, आजादी के बाद 75 सालों में किसी पार्टी ने नहीं किए. केजरीवाल ने जनता से कहा कि अगर उनका सरकार हरियाणा में बनता है तो राज्य में बिजली फ्री दी जाएगी, ये दूसरी पार्टियां नहीं करेंगी.