Haryana Assembly Election: गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे हरियाणा दौरे पर
विपक्ष पर साधा जमकर निशाना
चंडीगढ़, 23 सिंतबर (विश्ववार्ता) देश के गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा के दौरे पर हैं। उन्होंने फतेहाबाद के टोहाना में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की रैलियों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। राहुल बाबा ये करवाकर किसको खुश करना चाहते हैं।
उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के नारे के साथ की। इसके बाद उन्होंने टोहाना के प्रत्याशी के साथ-साथ आसपास की सीटों के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की ।अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस दलित विरोधी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया। उन्होंने कहा कि दलितों को नौकरी से वंचित रखा गया, साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले अशोक तंवर की अनदेखी की और अब कुमारी सैलजा का अपमान किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा है कि विकास होने के बाद आरक्षण वापस ले लेंगे। वन रैंक वन पैंशन का जिक्र भी उन्होंने किया।