हरियाणा में SGPC के चुनाव का हुआ एलान
20 दिसंबर को होगा नामांकन शुरू, जानिये इस तारिख को होगा मतदान
चंडीगढ़, 11 दिसंबर (विश्ववार्ता) हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एचएसजीपीसी) के चुनाव 19 जनवरी को होंगे। कुल 40 वार्डों के लिए होने वाले चुनाव में किस्मत आजमाने के इच्छुक उम्मीदवार 20 से 28 दिसंबर तक नामांकन कर सकेंगे। न्यूनतम 25 साल तक के अमृतधारी सिख ही चुनाव लड़ पाएंगे। मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से कराया जाएगा।
गुरुद्वारा चुनाव के आयुक्त सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति एचएस भल्ला ने मंगलवार को एचएसजीपीसी चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया। वर्ष 2014 से समिति का संचालन सरकार द्वारा मनोनीत सदस्यों द्वारा किया जाता रहा है।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न के लिए गुरुद्वारा चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रतीक चिह्नों में से तीन को वरीयता क्रम में भरना होगा। संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में शामिल अमृतधारी सिख ही चुनाव लड़ सकेंगे।