Haryana Rajyasabha Election: हरियाणा के लिए आज बेहद खास दिन
नामांकन भरने पहुंचीं भाजपा उम्मीदवार रेखा शर्मा
चंडीगढ़, 10 दिसंबर (विश्ववार्ता) हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के बीजेपी ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा की तरफ से राज्यसभा उपचुनाव में उम्मीदवार रेखा शर्मा ने मंगलवार को नामांकन भरा। उनके साथ सीएम नायब सैनी भी थे। रेखा शर्मा का जीतना तय है, क्योंकि भाजपा के पास जीत के लिए पर्याप्त नंबर हैं। बीजेपी नेता रेखा शर्मा 2018 से 2024 तक महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी है. राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार रेखा शर्मा कल नामांकन करेंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली मौजूद रहेंगे. बीजेपी के सभी विधायकों को चंडीगढ़ पहुंचने के निर्देश दिए गए है. साथ ही बीजेपी के तमाम मंत्री भी उपस्तिथ रहेंगे.
हरियाणा में बीजेपी नेता कृष्ण लाल पंवार के इस्तीफे के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है. पंवार ने विधानसभा चुनाव में इसराना सीट से जीत हासिल की थी और नायब सिंह सैनी सरकार में पंचायत एवं विकास, खान एवं भूविज्ञान मंत्री बने थे. उनकी विदाई के बाद यह सीट 20 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए खुल गई है.
इस सीट पर वोट डालने की प्रक्रिया 20 दिसंबर को होगी, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है. बीजेपी के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि पार्टी इस सीट पर निर्विरोध जीत दर्ज कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो नए सांसद का कार्यकाल अगस्त 2028 तक रहेगा.