Haryana News: सभी BJP पार्षदों और मेयर व चेयरमैनों का शपथ ग्रहण समारोह आज
चंडीगढ़, 25 मार्च (विश्व वार्ता) आज 25 मार्च को नगर निकाय चुनाव में जीत कर आए सभी भाजपा पार्षदों और मेयर व चेयरमैनों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे शुरू होगा। इस देखते हुए मेयर व पार्षद सुबह साढ़े 4 बजे पंचकूला के लिए रवाना हो जाएंगे। रास्ते में मेयर व पार्षदों को नाश्ता करवाया जाएगा, जबकि समारोह में लंच की व्यवस्था की गई है। शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के बाद मेयर व पार्षद बस में ही बैठक कर वापस हिसार आएंगे। निगमायुक्त नीरज सहित अन्य अधिकारी भी इस समारोह में शामिल होंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी ने आप लोगों को विश्वास करके बड़ी जिम्मेदारी दी है, अब हम सभी की जिम्मेदारी है कि पार्टी ने जो विश्वास जताया है उसका तीन गुणा पार्टी को दें. इसी सोच के साथ मिलकर काम करना है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने आशीर्वाद और सहयोग दिया तभी इतनी बड़ी जीत मिली है. सीएम ने यह भी कहा कि चुनाव में प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली और संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा का मार्गदर्शन मिला और प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी.