Haryana निकाय चुनाव के लिए BJP की 2 लिस्ट जारी
गुरुग्राम से बदला प्रत्याशी
चंडीगढ़, 15 फरवरी (विश्ववार्ता) Haryana Mayor Election हरियाणा नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा द्वारा जारी की गई मेयर पद के उम्मीदवारों की सूची को पार्टी ने वापस ले लिया है। भाजपा नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों की संशोधित सूची जल्द ही जारी की जाएगी। देर शाम जारी की गई संसोधित सूची में गुरुग्राम की उम्मीदवार को बदला है। पहले की सूची में ऊषा प्रियदर्शनी को प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन संसोधित सूची में राजरानी मल्होत्रा को टिकट दी है