Haryana News: BJP अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात के बाद गवर्नर से मिलने पहुंचे CM सैनी
हरियाणा में सीएम सैनी ही सबसे पावरफुल
चंडीगढ़, 22 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) हरियाणा मे मंत्रियो को विभाग सौंप दिये गये है। वहीं विभागों के बंटवारे के बाद सीएम नायब सैनी ने दिल्ली पहुंचकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। नड्डा से सीएम सैनी की यह शिष्टाचार मुलाकात थी। इस दौरान सीएम सैनी की नड्डा से हरियाणा को प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों पर बातचीत भी हुई। जिन पर सीएम सैनी ने नड्डा से मार्गदर्शन मांगा।
सबसे ज्यादा विभाग सीएम नायब सैनी ने अपने पास रखे हैं। सीएम के पास गृह-वित्त और कराधान-आबकारी जैसे अहम विभागों के साथ-साथ दर्जन से ज्यादा विभाग रहेंगे। जहां गृह-वित्त जैसे अहम विभागों के साथ हरियाणा में सीएम नायब सैनी ही सबसे पावरफुल होंगे। बता दें कि, पहले ही यह आशंका जताई जा रही थी कि, अनिल विज के पास गृह विभाग नहीं लौटेगा।
जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “आज दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की तथा विभिन्न विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। बैठक का उद्देश्य हरियाणा को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करना था। गौरतलब है कि, अभी 2 दिन पहले ही सैनी दिल्ली पहुंचे थे और यहां केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अर्जुन मेघवाल से मुलाकात की थी।
विधानसभा चुनाव के प्रदेश सह-प्रभारी रहे त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद बिप्लव देव से भी सीएम सैनी ने मुलाकात की है। बैठक के बाद सीएम सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ” विधानसभा चुनाव के प्रदेश सह-प्रभारी रहे त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद श्री बिप्लव देव जी से उनके आवास पर आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
गवर्नर से मिलने पहुंचे हरियाणा सीएम
नड्डा और बिप्लव देव से मिलने के बाद हरियाणा सीएम सैनी जब चंडीगढ़ लौटे तो यहां राजभवन पहुंचकर गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय से मुलाक़ात की। मुलाकात के बाद सीएम सैनी ने कहा- आज हरियाणा के महामहिम राज्यपाल आदरणीय श्री बंडारू दत्तात्रेय जी से भेंट की। इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर सकारात्मक बातचीत कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।