Haryana मे सीएम के शपथ समारोह के चलते पंचकूला नो फ्लाइंग जोन घोषित
कार्यक्रम में करीब इतने हजार लोगों के शामिल होने की व्यवस्था
14 एलईडी स्क्रीन पर पीएम होंगे लाइव
चंडीगढ़, 17 अक्टूबर (विश्ववार्ता) हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रही है। आज यानि की 17 अक्टूबर को इस नई सरकार का गठन हो जाएगा। पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित दशहरा ग्राउंड में हरियाणा सीएम और मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। वहीं इस बार सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को ग्रैंड बनाने की तैयारी चल रही है।
हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह और प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर सुरक्षा के मद्देनजर एनएसजी समेत हरियाणा पुलिस, सीआईडी, डॉग स्क्वाड और बम स्क्वाड मुस्तैद है। पंचकूला सेक्टर 5 को पूरी तरह से नो फ्लाइंग जोन एरिया घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही मंगलवार सुबह से ही समारोह स्थल और आसपास चप्पे-चप्पे पर जांच की जा रही है। वहीं शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अन्य सभी तैयारियां ज़ोरों पर हैं। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने आज चंडीगढ़ में बैठक भी की। जिसमें बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और कार्यवाहक सीएम नायब सैनी समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे।
बता दें कि, एक तरफ जहां हरियाणा सरकार के इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री शिवराज चौहान और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत केंद्र के कई मंत्रियों के साथ एनडीए दलों के नेता और बीजेपी शासित तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य वीआईपीज शामिल होंगे तो वहीं आम लोगों के लिए समारोह स्थल पर करीब 15000 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। माना जा रहा है कि, हरियाणा के सभी 22 जिलों से शपथ समारोह में शामिल होने के लिए लोग पहुंचेंगे। इन लोगों में बीजेपी के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे।
पंचकूला दशहरा ग्राउंड में करीब 15 एकड़ में फैले इस समारोह स्थल में 10 एंट्री गेट मेहमानों और आम लोगों के लिए बनाए गए हैं। समारोह स्थल पर बैठने के लिए 3 तरह का सीटिंग प्लान है। समारोह स्थल में स्टेज एरिया के सामने करीब 120 फुट चौड़ा और करीब 200 फुट लंबा सीटिंग प्लान वीवीआईपी, वीआईपी के बैठने के लिए बनाया गया है। वहीं दाईं ओर 40 फुट चौड़ा 60 फूट लंबा और बाई ओर 40 फुट चौड़ा और 132 फुट लंबा सीटिंग प्लान लोगों के लिए बनाया गया है।
मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की लाइव कवरेज के लिए समारोह स्थल पर कुल 14 बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। एलईडी स्क्रीन पूरे सीटिंग एरिया और एंट्री व एग्जिट पॉइंट पर लगी होंगी। लोग मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण और पीएम मोदी के सम्बोधन को लाइव देख सुन सकेंगे। बता दें कि, समारोह स्थल की एंट्री के ठीक सामने सेक्टर 8 और 9 के कमर्शियल सेंटर की पार्किंग को वीआईपी पार्किंग में तब्दील किया जा रहा है। इसके लिए पार्किंग एरिया की कार्पेटिंग की जा रही है। वहीं सेक्टर 5 में होटल और अन्य कमर्शियल प्वाइंट की पार्किंगें भी दुरुस्त की जा रही हैं।