हरियाणा के इस गांव मे खुशियों का माहौल
एक ही गांव के 50 से ज्यादा नौजवाना लगे सरकारी नौकरी
एचएसएससी चेयरमैन ने दी बधाई
चंडीगढ़, 19 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रिजल्ट घोषित के करने के बाद अब जहां पूरे हरियाणा में नौजवानो मे खुशी छाई हुई है वही ग्रुप सी व डी के परिणाम घोषित होते ही कैथल जिले के गांव डीग के 55 युवा व युवतियों को नौकरी मिली है। इसमें करीब 30 युवतियां और 25 युवा शामिल है। युवाओं को नौकरी मिलने की सूचना के बाद घरों में खुशियां दौड़ पड़ी। गांव डीग के 55 युवाओं को रोजगार मिलने से गांव में खुशियां लौटी हैं।
एक साथ 55 युवाओं के चयन के बाद एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने डीग गांव के सरपंच प्रतिनिधि रोहताश नैन से फोन पर बात की। इस दौरान हिम्मत सिंह ने सरपंच प्रतिनिधि को बधाई दी और चयनित हुए युवाओं से बातचीत भी की। प्रतिनिधि रोहताश नैन ने कहा कि उनके गांव के 55 युवा व युवतियां सरकारी नौकरी पर लगी हैं। हमारे यहां बहुत खुशी का माहौल है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने वादा किया था कि वह शपथ के साथ ही परिणाम जारी करेंगे। इससे पहले भी इस गांव से करीब 350 बच्चे सरकारी नौकरी पर लगे थे। जो बच्चे नौकरी से रह गए हैं, वह आने वाले समय में जरूर लगेंगे। नौकरी हासिल करने वाले युवा अंकित व अमित ने बताया कि गांव डीग में अधिकतर युवा व युवतियां लगातार मेहनत करती है। इसका परिणाम है कि अब बिना खर्ची और पर्ची के युवा व युवतियों को नौकरी मिली है।