निकाय चुनाव से पहले Haryana में बड़े पैमाने पर तबादले
42 बड़े अधिकारी इधर से उधर
हरियाणा में निकाय चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर बड़े पैमाने में अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं. हरियाणा सरकार ने IAS और HCS पद के 42 अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले किए हैं। इसको लेकर ऑर्डर जारी कर दिया गया है।इनमें 6 आईएएस और 36 एचसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। हाल ही में सरकार ने 103 अधिकारियों का ट्रांसफर किया था। इनमें 12 IAS और 11 IPS के अधिकारी शामिल थे।
ए श्रीनिवास – ऊर्जा विभाग के सचिव, हिसार के मंडलायुक्त और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक
विनय प्रताप सिंह – मानव संसाधन विभाग के निदेशक और सचिव, मेला प्राधिकरण के प्रशासक और आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त व विशेष सचिव
सचिन गुप्ता – अंबाला नगर निगम के आयुक्त और अंबाला के जिला नगर आयुक्त
सलोनी शर्मा – अतिरिक्त जिला उपायुक्त झज्जर
विश्वजीत चौधरी – गुरुग्राम मेटरोपालिटन सिटी बस लिमिटेड के सीईओ और जीएमडीए के एडीशनल सीईओ
उत्सव आनंद – एसडीएम सांपला मुनीश नागपाल एचसीएस – एडीसी भिवानी
इन एचसीएस अधिकारियों के हुए तबादले
एचसीएस अधिकारियों में विवेक पदम सिंह को सदस्य सचिव हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार, समवर्तक सिंह को स्थापना शाखा के विशेष सचिव के साथ एससीइआरटी गुरुग्राम के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार और नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे अमित कुमार-1 को अतिरिक्त निदेशक सेकेंडरी एजुकेशन लगाया गया है।
प्रदीप कुमार-2 को सीओ जिला परिषद रोहतक, डॉ. किरण सिंह को सीइओ जिला परिषद पानीपत, संदीप अग्रवाल संयुक्त आयुक्त परिवहन, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे जितेंद्र कुमार-3 को संयुक्त निदेशक सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, भूपेंद्र सिंह को संयुक्त आयुक्त नगर निगम रोहतक, मनीष कुमार फोगाट को सीइओ जिला परिषद झज्जर नियुक्त किया गया।