big breking news: हरियाणा मे एचसीएस अधिकारी पर बडी कार्रवाई, किया गिरफ्तार
पढिये किस मामले मे हुई कार्रवाई
चंडीगढ़, 21 सिंतबर (विश्ववार्ता)हरियाणा में एचसीएस ने एक रिश्वत केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला हरियाणा सिविल सर्विसिज(को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला एक लाख रूपये की रिश्वत से जुड़ा है।
दरअसल मीनाक्षी दहिया के खिलाफ 29 मई को रिश्वत केस दर्ज हुआ था। उनपर एक लाख रूपये की रिश्वत लेने का आरोप है। वहीं, इस मामले में ॥ष्टस् अधिकारी मीनाक्षी दहिया को गिरफ्तार कर लिया है। वे करीब पांच महीने से इस मामले में फरार चल रही थी। शुक्रवार देर रात उनकी गिरफ्तारी के बाद दहिया को पंचकूला में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आगे पेश किया गया। जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 29 मई 2024 का यह मामला है. इस मामले में एसीबी ने फिशरी डिपार्टमेंट में तैनात महिला अधिकारी मीनाक्षी दहिया के कुक और अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि मीनाक्षी दहिया ने कुक के जरिये एक लाख रुपये की रिश्वत ली थी।
मामला सामने आने के बाद से मीनाक्षी दहिया फरार चल रही थी और उसने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका डाली थी. लेकिन 14 सितंबर को हाईकोर्ट ने मीनाक्षी दहिया को राहत देने से इंकार करते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी थी. घटना के दौरान मीनाक्षी दहिया जिला मतस्य अधिकारी के पद पर तैनात थी।