Haryana की नायब सैनी सरकार पूरे एक्शन मोड मे
क़ृषि विभाग में बहुत बड़ी कार्रवाई, मचा हडक़ंप
दर्जनो अधिकारी और कर्मचारियो को किया सस्पेंड
चंडीगढ़, 23 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) हरियाणा में सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में नई सरकार गज़ब एक्शन में है। या यूं कहें कि सरकार सुपर एक्शन मोड में है। एक तरफ जहां सीएम और तमाम मंत्रियों की तरफ से विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत दी जा रही है तो वहीं इस बीच क़ृषि विभाग में बहुत बड़ा एक्शन हो गया है। जिससे हडक़ंप मचा हुआ है।
दरअसल, हरियाणा में क़ृषि विभाग के 2 दर्जन अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड कर दिए गए हैं। सस्पेंड हुए इन 24 अधिकारियों और कर्मचारियों में एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर से लेकर एग्रीकल्चर सुपरवाइजर और एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। इन सभी को सस्पेंड किए जाने का ऑर्डर क़ृषि विभाग के निदेशक कार्यालय से जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि, ये अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यों में लापरवाही दिखा रहे थे। इन पर प्रदूषण बढऩे पर यह एक्शन लिया गया है। ये पराली जलने के केस रोकने में नाकाम रहे। जिससे प्रदूषण में वृद्धि हुई। हरियाणा में कई इलाकों का ्रक्तढ्ढ डेंजर लेवल पर पहुंच रहा है। अभी बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी हरियाणा में पराली जलाए जाने को लेकर चिंता व्यक्त की थी और हरियाणा मुख्य सचिव को तलब किया था। पराली जलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख देखने को मिला था।
आज सुबह ही कृषि विभाग अधिकारी डॉ. बाबू लाल ने पराली जलाने की घटनाओं पर बताया कि, कैथल ज़िले में ऐसे 123 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 63 पर जुर्माना लगाया गया है। 22 स्नढ्ढक्र दर्ज़ हुई हैं। ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पराली जलाने वाले 50 लोगों की रेड एंट्री कर दी गई है, ऐसे लोग 2 सीजन तक अपनी फसल नहीं बेच पाएंगे। हमारी टीम गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है।