Haryana Elections: ताजा रुझानों में हरियाणा में फिर तीसरी बार भाजपा सरकार
कांग्रेस लीड लेकर भी पिछडी
हरियाणा चुनाव पर केजरीवाल का बड़ा बयान
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता हारे
चंडीगढ़, 8 अक्टूबर (विश्ववार्ता) हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट किसके पक्ष में जाएंगे, इसपर तस्वीर साफ हो रही है। ताजा रुझानों की बात करें तो भाजपा को 49 और कांग्रेस को 35 सीटें मिलती दिख रही हैं। 90 सीटों के आए रुझानों पर नजर डालें तो बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाती दिखाई दे रही है तो वहीं कांग्रेस अब पिछड़ गई है। एक समय 50 के आंकड़ा पार कर चुकी कांग्रेस जीत की दहलीज पर खड़ी दिखाई दे रही थी,लेकिन कुछ देर बाद ही गेंद भाजपा के पाले में चली गई। भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।
पंचकूला विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने चुनावी हार के बाद कहा कि उन्हें जनता का फैसला स्वीकार है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह पहले ही कह चुके थे कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनाएगी, जैसा हो रहा है. क्योंकि अधिकांश एग्जिट पोल और सर्वे गलत साबित हुए हैं.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा “चुनाव नजदीक आ रहे हैं। चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए। आज के चुनाव से सबसे बड़ी सीख यही है कि कभी भी अति आत्मविश्वास में नहीं रहना चाहिए। हर चुनाव, हर सीट मुश्किल होती है। हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए। किसी भी तरह की अंदरूनी लड़ाई नहीं होनी चाहिए।