Haryana,assembly,election के लिए AAP ने जारी की पांचवीं लिस्ट
BJP से मुक्ति चाहती है जनता: सिसोदिया
चंडीगढ़, 12 सिंतबर (विश्ववार्ता) हरियाणा विधानसभा के 15वें आम चुनावों के लिए नामांकन भरने की आज अंतिम तिथि है। ऐसे में आज बाकी राजनीतिक दल भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकते हैं। वही हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस लिस्ट में नौ कैंडिडेट का ऐलान किया है। पार्टी ने इससे पहले 61 कैंडिडेट के नाम घोषित किए थे। अब कुल संख्या 70 पहुंच गई है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की तैयारी पूरी दिख रही है. राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 70 पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. पार्टी की ओर से बुधवार (11 सितंबर) की शाम एक और लिस्ट जारी की गई, जिसमें 9 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी है. अब तक आम आदमी पार्टी ने कुल 70 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान कर दिया है।
जानकारी के लिए बता दें, आप की आखिरी तीन लिस्ट कुछ समय के अंतराल में ही जारी की गई हैं. तीसरी लिस्ट मंगलवार (10 सितंबर) की देर रात आई. इसके बाद चौथी और पांचवीं लिस्ट बुधवार (11 सितंबर) की दोपहर और शाम को जारी की गईं. अपनी नई लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने तोशाम से दलजीत सिंह और पलवल से धर्मेंद्र हिन्दुस्तानी को टिकट दिया है।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसौदिया ने कहा है कि मुझे बहुत खुशी है कि यहां जनता ने जोर-शोर से उनका (अनुराग ढंडा) सम्मान करते हुए नामांकन कराया है। हरियाणा की जनता भाजपा से मुक्ति चाहती है। 10 साल के शासन से जनता दुखी है और लोग बस भाजपा को चुनाव में हटाने का इंतजार कर रहे हैं। हरियाणा के अगल-बगल जो AAP की सरकार चल रही है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पर काम हो रहा है वही हरियाणा की जनता भी चाहती है कि यही बदलाव अब हरियाणा में भी हो।