दुर्गा अष्टमी के अवसर पर Haryana के स्कूलों के समय में बदलाव
शिक्षा विभाग की अधिसूचना
चंडीगढ़, 4 अप्रैल (विश्व वार्ता) हरियाणा सरकार ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर शनिवार को प्रदेश के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में विशेष बदलाव किया है। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, 6 अप्रैल को सभी सरकारी स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे और दोपहर 2:30 बजे तक संचालित होंगे। यह बदलाव केवल एक दिन के लिए लागू किया गया है।
स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी यही टाइमिंग मान्य रहेगी। वहीं, प्रदेश के जिन स्कूलों में डबल शिफ्ट (प्रातः एवं सायं) में पढ़ाई होती है, वहां केवल सुबह की शिफ्ट में ही यह बदलाव किया गया है। शाम की शिफ्ट में कोई परिवर्तन नहीं होगा और वह पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही चलेगी।