Haryana की नायब सरकार ने 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट की तैयार
जिलाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
चंडीगढ़, 17 जनवरी (विश्ववार्ता) हरियाणा की नायब सरकार ने प्रदेश की तहसीलों में फैले भ्रष्टाचार पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी की है। इनमें 170 पटवारी ऐसे भी हैं, जिन्होंने आगे अपने सहयोगी रखे हुए हैं।
सहयोगियों में कुछ ऐसे हैं, जो पटवारी के पद से ही रिटायर हुए हैं। आम लोगों से जमीन की पैमाइश, गिरदावरी, इंतकाल व रिकार्ड ठीक करने के नाम पर इन पटवारियों द्वारा पैसे की डिमांड करने के आरोप हैं।