breking news “
Haryana में विधानसभा चुनाव के बीच Congress ने लिया बड़ा एक्शन
कांग्रेस ने बागी दिग्गज नेता को निकाला पार्टी से
चंडीगढ़, 24 सिंतबर (विश्ववार्ता) हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है। कांग्रेस ने बागी दिग्गज नेता राजेश जून को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। जून को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के बाद 6 साल के लिए निष्काषित किया गया है। दरअसल, बहादुरगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद राजेश जून निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने राजेश जून को चुनाव लड़ने से मना किया था। लेकिन वह नहीं माने।
फिलहाल, अब कांग्रेस ने राजेश जून पर कार्रवाई की और उन्हें लेकर निष्कासन का पत्र जारी कर दिया। इससे पहले कांग्रेस ने इसी तरह अंबाला कैंट उम्मीदवार चित्रा सरवारा पर भी कार्रवाई की थी। कांग्रेस ने हाल ही में चित्रा सरवारा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया था। चित्रा सरवारा पर भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप लगाया गया था। चित्रा सरवारा भी अंबाला कैंट से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं हैं और बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज को कड़ी टक्कर देती नजर आ रहीं हैं।
राजेश जून ने पहले ही इस्तीफे का ऐलान किया
हालांकि, टिकट न मिलने के बाद राजेश जून ने पहले ही कांग्रेस से इस्तीफे का ऐलान कर दिया था। कांग्रेस ने इस एक्शन को लेकर राजेश जून का कहना है कि, वह पहले ही पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं और अब निर्दलीय चुनाव लड़कर जनता की सेवा करना चाहते हैं। उनका कहना है कि बहादुरगढ़ की जनता के हित में उन्होंने यह निर्णय लिया है और वह चुनावी मैदान में डटे रहेंगे।