हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा
पढिये किसे मिला कौन सा विभाग
चंडीगढ़, 21 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) हरियाणा में नयी सरकार के शपथ ग्रहण के तीन दिन बाद मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया गया और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह एवं वित्त सहित प्रमुख विभाग अपने पास रखे हैं, जबकि अनिल विज को ऊर्जा और परिवहन विभाग का जिम्मा दिया गया है। सैनी 12 विभागों का जिम्मा संभालेंगे। वह गृह एवं वित्त के अलावा योजना, आबकारी एवं कराधान, नगर एवं ग्राम नियोजन और शहरी संपदा, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति, आपराधिक जांच, कानून एवं विधायी तथा आवास जैसे विभागों का प्रभार संभालेंगे।
मनोहर लाल के मुख्यमंत्री रहने के दौरान गृह विभाग का कार्यभार संभालने वाले विज को अब ऊर्जा और परिवहन के अलावा श्रम विभाग का भी प्रभार दिया गया है। देर रात जारी एक सरकारी आदेश में बताया गया कि खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार में विज के पास रहा स्वास्थ्य विभाग अब आरती सिंह राव को आवंटित किया गया है, जो चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा आयुष विभागों का भी जिम्मा संभालेंगी।
https://x.com/ANI/status/1848081597016453298?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1848081597016453298%7Ctwgr%5Eb1d2f612d3d350adca2afcf87a53b1b5180251da%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Fbig-1%2Fministers-portfolios-divided-haryana-cm-saini-kept-many-departments-himself%2F