Haryana civil secretariat में आग, बड़ा हादसा टला
चंडीगढ़, 6 जनवरी (विश्ववार्ता)चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित हरियाणा सचिवालय की तीसरी मंजिल पर आज अचानक आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पांच दमकल गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश है, लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रविवार अवकाश के दिन कुछ ब्रांचेस में सरकारी कर्मचारियों द्वारा अपने विभागों के काम निपटाए जा रहे थे।दोपहर के समय जब लोग व्यस्त थे, अचानक सचिवालय की तीसरी मंज़िल से धुंआ उठता हुआ देखा गया। जैसे ही ये सूचना अधिकारियों तक पहुंची, तुरंत दमकल विभाग को अलर्ट किया गया।
मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों के दल ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फायर स्टेशन ऑफिसर दलीप सिंह के मुताबिक उन्हें जैसे ही इसकी सूचना मिली, तुरंत दमकल गाड़ियों में 24 लोगों की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। घटना के बाद सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रही।
बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठता देख वहां हड़कंप मंच गया। हालांकि रविवार की छुट्टी होने के चलते इमारत में कर्मचारी नहीं हैं। वहीं, दमकल विभाग के कर्मी आग बुझाने में लगभग एक घंटा लगा। आग की वजह से बहुत सारा सामान राख हो गया है। दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।