जल्द होगा Haryana CET Exam
रजिस्ट्रेशन से पहले तैयार रखें ये सर्टिफिकेट
चंडीगढ़, 15 फरवरी (विश्ववार्ता) हरियाणा में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए जल्द ही पोर्टल खुलेगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने खुद अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा करते हुए युवाओं को जरूरी दस्तावेज और प्रमाण पत्र तैयार रखने के लिए कहा है ताकि रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।बोर्ड परीक्षाओं के बाद अप्रैल-मई में सीईटी संभव है। प्रदेश सरकार की ओर से सभी विभागों से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की जानकारी पहले ही मांगी जा चुकी है। एचएसएससी चेयरमैन ने युवाओं को सलाह दी है कि पोर्टल खुलने के बाद युवा अपना रजिस्ट्रेशन फार्म स्वयं भरें। इससे गलती होने की संभावना कम रहेगी। किसी अन्य से फॉर्म न भरवाएं।
आवेदन के साथ यह दस्तावेज करने होंगे अपलोड
1. जन्मतिथि दर्शाने वाला दसवीं का प्रमाणपत्र
2. अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र यथा वंचित अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र (डीएससी) या अन्य अनुसूचित जातियां (ओएससी) प्रमाणपत्र
3. अच्छे रिजोल्यूशन वाला नवीनतम फोटोग्राफ
4. अभ्यर्थी के स्कैन किए गए हस्ताक्षर
5. अनुभव प्रमाणपत्र (आयु में छूट का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए)
6. दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए विकलांगता प्रमाणपत्र, यदि लागू हो
7. भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) के लिए डिस्चार्ज प्रमाणपत्र, डिस्चार्ज बुक और ईएसएम, विकलांग ईएसएम के परिवार के सदस्यों के लिए पात्रता प्रमाणपत्र
8. स्वतंत्रता सेनानी के बच्चों, पौत्र-पौत्रियों, आश्रितों के लिए प्रमाणपत्र
9. हरियाणा निवासी प्रमाणपत्र, यदि लागू हो।
10. नवीनतम ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र
11. नवीनतम बीसी-ए (नॉन क्रीमी लेयर) और बीसी-बी (नॉन क्रीमी लेयर) प्रमाणपत्र
12. स्पोर्ट्स ग्रेडेशन प्रमाणपत्र, यदि लागू हो।
13. आधार कार्ड
14. परिवार पहचान पत्र (पीपीपी)
ADVERTISEMENT
Jagran2Jagran2
नोट- युवाओं से यह भी अनुरोध है कि वे आधार कार्ड और पीपीपी में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसे व्यक्तिगत विवरण अपडेट करें, यदि अन्य दस्तावेजों में परिवर्तन हुआ हो।