Haryana Assembly Budget Session का आखिरी दिन आज
कांग्रेस विधायक ने ईद की छुट्टी रद्द करने के सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना
चंडीगढ़, 28 मार्च (विश्व वार्ता)हरियाणा बजट सत्र का आज (28 मार्च) आखिरी दिन है। 12वें दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। एक घंटे के बाद शून्यकाल होगा। हालांकि BAC की रिपोर्ट में शून्यकाल नहीं था,लेकिन गुरुवार को बजट स्पीच के कारण शून्यकाल को स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने अगले दिन रखने का प्रस्ताव रख दिया।
नूहं से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने ईद की छुट्टी रद्द करने के सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना की। कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हमारा एक ही त्योहार होता है, ये पूरे हिंदुस्तान में मनता है। गजटेड छुट्टी को रिस्ट्रेक्टेड कर दिया। सीएम ने कहा कि फायनेंशियल इयर इंड होने के कारण ये फैसला किया गया है। 31 वित्तीय वर्ष का लास्ट दिन है। इस पर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा, ये गलत है। पूरे देश में ये हो रहा है। सीएम ने कहा, इसे सदन में मुद्दा न बनाया जाए।