Big breaking News: हरियाणा के सोनीपत में BJP लीडर का Murder
हत्या के बाद इलाके मे सनसनी
चंडीगढ 15 मार्च; (विश्ववार्ता) सोनीपत के गांव जवाहरा में भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष व गांव के नंबरदार सुरेंद्र की होली की रात गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा को पड़ोस में ही रहने वाले एक शख्स ने स्टोर के अंदर दौड़ाकर गोली मारी। जमीन के विवाद को लेकर हुई इस हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हमलावर ने सुरेंद्र जवाहरा के सिर को निशाना बनाकर एक के बाद एक 3 गोलियां दागी थीं जिससे बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई।
एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि मामले में नंबरदार सुरेंद्र की पत्नी कोमल के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के लिए तीन टीम लगाई गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।