
Haryana में BJP नेता की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
चंडीगढ़, 16 मार्च (विश्व वार्ता):सोनीपत के गांव जवाहरा में भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष व गांव के नंबरदार सुरेंद्र की होली की रात गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हत्या जमीन विवाद में की गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। वहीं, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के समय सुरेंद्र घर के बाहर गली में खड़े थे। तभी मौके पर पहुंचे पड़ोसी मोनू ने सुरेंद्र को गोली मार दी। वह बचकर पास ही स्थित परचून की दुकान में घुस गए। हमलावर ने अंदर जाकर दूसरी गोली मारी। हमलावर ने एक गोली उनके माथे में मारी और दूसरी गोली पेट में मारकर भाग गया।